डुमरिया.
मैगरा प्रखंड बनाओ संघर्ष मोर्चा के लोगों ने बुधवार को मैगरा सामुदायिक भवन में बैठक आयोजित की. सेवरा पंचायत सरपंच प्रतिनिधि समाजसेवी अखौरी पीकू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आये लोगों ने प्रखंड बनाने को लेकर अपने-अपने विचार प्रकट किये. बिहार-झारखंड की सीमा पर बसा डुमरिया के मैगरा गांव है. मैगरा को प्रखंड बनाने की मांग लगभग तीन दशक से चल रही है, पर अब तक कोई चर्चा नही हो रही. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने के बाद जब पहली बार इमामगंज दौरे पर आये तो उन्होंने मैगरा को प्रखंड बनाने का आश्वासन दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है