बोधगया मठ में धूमधाम मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव वरीय संवाददाता, बोधगया. प्राचीन शंकराचार्य परंपरा से संबद्ध बोधगया मठ में गुरु पूर्णिमा महोत्सव अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव से आयोजित किया गया. इस पावन अवसर पर मठ के पीठाधीश्वर महंत त्रिवेणी गिरि परंपरागत रूप से गुरु गद्दी पर विराजमान हुए, जिनकी विधिवत पूजा-अर्चना मठ के समस्त शिष्यों और भक्तों द्वारा की गयी. महोत्सव की शुरुआत मठ के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत धार्मिक संगीत कार्यक्रम से हुई, जिसमें भजन, श्लोक और वेदपाठ की मनोहारी प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम में मंत्री डॉ प्रेम कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. उन्होंने महंत श्री का पूजन कर मठ की गुरु परंपरा की महिमा पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही, सुशील कुमार, भाजपा के गया जिला पूर्वी अध्यक्ष और नगर पर्षद की अध्यक्ष ललिता देवी सोत कई प्रमुख जनप्रतिनिधि व श्रद्धालु उपस्थित रहे. सभी ने मठ की सनातन परंपरा, सेवा भावना एवं धार्मिक चेतना की सराहना की तथा गुरु पूजन में सहभागी बने. कार्यक्रम में मठ से जुड़े आचार्यगण, विद्वान, श्रद्धालु, छात्र, स्थानीय नागरिक और दूर-दराज से आये भक्तों की विशेष उपस्थिति रही. इस अवसर पर मठ के तत्वावधान में आने वाले समय में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गयी. गुरु पूर्णिमा के इस आयोजन ने एक बार फिर मठ की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक भूमिका को उजागर किया, जो सनातन धर्म की परंपरा को जीवंत बनाए रखने में सतत सक्रिय है. इस कार्यक्रम में मठ के महात्मा स्वामी शिव गिरि स्वामी विवेकानंद गिरि, संजय सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, शंकर यादव भोला मिश्रा, समन्वय आश्रम से बहन विमला, बबलू कुमार, अनिल पासवान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है