गया जी. रोड से ऊंचा नाला बनाये जाने के बाद इससे और परेशानी बढ़ेगी. वार्ड नंबर दो में गनौरी साव तेल मिल से लेकर जितेंद्र कुमार के घर तक नाला बनाया जा रहा है. इसमें किसी तरह के गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. यहां इंजीनियर तक नहीं देखने आ रहे हैं. उक्त बातें वार्ड नंबर दो की पार्षद जया देवी ने कही. उन्होंने बताया कि उक्त नाला का निर्माण रोड से ऊंचा होने के चलते कई घरों का पानी नहीं निकल सकेगा. पहले के नाले के ऊपर ही नये नाला को बना दिया जा रहा है. पार्षद ने कहा कि बुडको की ओर से काम घटिया किस्म का किया जा रहा है. इसके लिए बुडको के परियोजना निदेशक को पत्र देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है