गुरारू. गुरारू में बिजली व्यवस्था का हाल बहुत खराब है. जरा सी बारिश होते ही क्षेत्र में बिजली गुल हो जाती है. इस बार भी यही हुआ. मौसम का मिजाज बिगड़ा और हल्की बारिश शुरू होते ही बिजली गुल हो गयी. 24 घंटे बिजली देने का दावा करने वाला बिजली विभाग के तार व पोल आंधी का एक झोंका भी नहीं झेल सकते हैं. 20 मिनट की आधी तूफान ने पूरे दावे को ध्वस्त कर दिया. वैसे भी गुरारू व परैया के लोगों को बिजली व्यवस्था परेशान करती रही है. जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक तंत्र के अधिकारी भी समय पर मौन हो जाते है. हल्की हवा चलने पर भी घंटों या यूं कहे दिन भर बिजली गुल हो जाती है. सोमवार की शाम थोड़ी देर की आंधी में 24 घंटे से बिजली गुल हो गयी. बिजली गुल हो जाने से जहां एक ओर लोग अंधेरे में रात काटने को भी विवश हुए, तो वहीं दूसरी ओर आम लोग उमस भरी गर्मी से बेचैन रहे. इतना ही नहीं आम लोगों के समक्ष पेयजल का संकट भी बना रहा. सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक बिट्टू कुमार, अनूप कुमार पाठक, गुंजन मिश्रा समेत कई लोगों ने कहा कि महज 15 से 20 मिनट के आंधी तूफान से पूरे गुरारू व परैया प्रखंड क्षेत्र में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी. बिजली विभाग के जेइ संजय चौधरी ने बताया कि सोमवार को आयी आंधी के कारण रफीगंज के समीप चरकावां गांव में पोल पोखर में गिर गया. इस वजह से आपूर्ति प्रभावित रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है