फतेहपुर. प्रखंड के भवारी खुर्द में पेड़ की टहनी से दबने के कारण चार साल की बच्ची की मौत हो गयी. मृतका फतेहपुर प्रखंड के पत्रकार प्रेमचंद कुमार की पुत्री थी. जानकारी के अनुसार, घर के बगल में एक व्यक्ति के सहजन के पेड़ की कटाई चल रही थी. वहीं प्रेमचंद की पत्नी व पुत्री मौके से गुजर रही थीं. मां सुरक्षित निकल गयी. वहीं पेड़ कटने के कारण बच्ची पर गिर पड़ा. पेड़ से दबने के कारण बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए फतेहपुर में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया. गया जाने के दौरान ही बच्ची की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है