गया जी. आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत एक नाबालिग को गया रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू किया. नाबालिग बच्ची जमुई रहनेवाली बतायी जाती है. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान स्टेशन परिसर में अकेले, डरी व सहमी अवस्था में बच्ची को देखा गया. बच्ची ने बताया कि वह अपने घर में बिना बताये निकलकर गया पहुंच गयी है. अब यहां से घर कैसे जाये, यह समझ में नहीं आ रहा है. उसे पोस्ट पर लाया गया. इसके बाद रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क गया (जिला बाल संरक्षण इकाई) की महिला स्टाफ सुरभि कुमारी पोस्ट पर उपस्थित हुईं. उचित कागजी कार्रवाई के बाद उक्त नाबालिग को सुपुर्द किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है