मानपुर. बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकरा पुल के नीचे फल्गु नदी में तीन दिन पूर्व बरामद 24 वर्षीय युवती के शव की पहचान नहीं हो सकी है. उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटे के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में सुरक्षित रखा गया था. लेकिन, पहचान नहीं होने के कारण शव को जला दिया गया. पुलिस से जानकारी मिली है कि महिला की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से उसे पुल के नीचे फल्गु नदी में फेंक दिया गया था. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मृतका की पहचान के लिए सभी सूत्रों पर काम किया जा रहा था. उसके बारे में पुलिस का कहना है कि मानपुर इलाके या फल्गु नदी के पश्चिमी भाग की रहने वाली है. हत्या के मामले की तहकीकात की जा रही है. रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है