चेरकी पुलिस ने घटनास्थल का किया मुआयना, डॉग स्क्वॉयड की टीम भी पहुंची
चार लाख की संपत्ति उड़ा ले गये चोर
वरीय संवाददाता, बोधगया.
चेरकी थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में बुधवार की रात को कलाम अंसारी के बंद घर से चोरों ने दो लाख के जेवर व दो लाख नकदी रुपये पर हाथ साफ कर दिया. चेरकी थाने में लिखित शिकायत में कलाम अंसारी ने कहा है कि वह परिवार सहित मंगलवार को ही घर को बंद कर कहीं चले गये थे. इसके बाद गुरुवार की सुबह लौटे, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और कमरे में रखे लोहे की अलमारी से दो लाख के जेवर और दो लाख नकदी रुपये की चोरी कर ली गयी है. कलाम अंसारी अहियापुर गांव में ही राशन की दुकान चलाते हैं. इस बारे में चेरकी थानाध्यक्ष ट्विंकल सिंह ने बताया कि घटनास्थल का मुआयना किया गया है और डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से भी जांच शुरू की गयी है. उन्होंने बताया कि चोरों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है