राज्यपाल ने डीपीएस गया के मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत
वरीय संवाददाता, बोधगया.
बिहार के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान ने भारत की भूमि को ज्ञान-संस्कृति का केंद्र बताते हुए कहा कि अध्ययन मानव जीवन का सबसे आवश्यक अंग है. राज्यपाल ने सोमवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल में एक्सीलेंस अचीवमेंट अवार्ड सेरेमनी 2025 के अंतर्गत विद्यालय के अकादमिक, खेल, संगीत आदि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया. उन्होंने डीपीएस गया की शिक्षा-प्रणाली की सराहना करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि वे ऐसे विद्यालय में अध्ययन कर अपने व्यक्तित्व को नयी ऊंचाइ प्रदान कर सकते हैं. उन्होंने पुरस्कृत छात्र प छात्राओं को और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया. राज्यपाल के आगमन ने पूरे विद्यालय परिवार को गौरवान्वित महसूस करने का अद्भुत क्षण प्रदान किया. राज्यपाल के संबोधन के बाद विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार ने उन्हें स्मृति-चिह्न प्रदान किया और उसके बाद विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों ने बिहार की संस्कृति की झलक व योगासनों पर आधारित शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी. समारोह का समापन राष्ट्र-गान के साथ किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है