हत्याकांड के 48 घंटे बाद ही आत्मसमर्पण
प्रतिनिधि, फतेहपुर. रविदास टोला निवासी राहुल कुमार हत्याकांड में पुलिस दबिश के कारण हत्याकांड के मुख्य आरोपित शुभम उर्फ गुनगुन ने गया न्यायालय में सरेंडर कर दिया. फतेहपुर पुलिस शुभम की गिरफ्तारी के लिए घटना के बाद से ही लगातार छापेमारी कर रही थी. इस छापेमारी से परेशान शुभम ने हत्याकांड के 48 घंटे बाद ही आत्मसमर्पण कर दिया.तीन की पहले हुई थी
गिरफ्तारी
राहुल की हत्या में मां के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर नीतीश कुमार, छोटू कुमार, राज कौशल को घटना के दिन गिरफ्तार कर लिया था. शुभम उर्फ गुनगुन एवं बंटी कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
राहुल को गोली मारने के बाद बदमाशों ने शव को छुपाने का भी प्रयास किया था. गोली मारने के बाद करीब सौ मीटर तक उसके शरीर को उठाकर बदमाश ले गये थे. वहीं उसे पहाड़ पर स्थित झाड़ी में छुपा दिया था. राहुल को उठाकर ले जाने के दौरान कई जगहों पर खुन गिरा था. वहीं इस घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है.हथियार से मजाक करने से किया था सचेत
राहुल व शुभम की काफी पुरानी दोस्ती थी, पर राहुल शुभम के स्वभाव से काफी परेशान रहता था. शुभम अक्सर हथियार लेकर चलता था. इस बात से राहुल ने कई बार शुभम को सचेत किया था. गिरफ्तार एक आरोपित ने बताया कि अक्सर शुभम राहुल को हथियार सटा देता था और मजाक मजाक में कहता था कि गोली चला दे. इस बात को लेकर राहुल काफी परेशान रहता था. वह अक्सर शुभम से कहता था कि एक दिन तुम्हारा यह मजाक बड़ा भारी पड़ेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है