कोंच. प्रखंड सभागार में विधायक डॉ अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से प्रखंड के 82 प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के बीच नियुक्तिपत्र का वितरण किया. इस समारोह का संबोधन करते हुए डॉ अनिल कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विद्यालय में बहुत सारी योजनाएं चलायी जा रही हैं. कार्यक्रम के उपरांत 20 सूत्री उपाध्यक्ष कार्यालय पहुंचे व पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में बीडीओ विपुल भारद्वाज, अंचलाधिकारी मुकेश कुमार व प्रखंड कृषि पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश दिया. उक्त कार्यक्रम में देवदत्त तिवारी, रामजय सिंह, मनीष कुमार, कमल रंजन, सुनील शर्मा, दीपक कुमार, संजय शर्मा व दीपक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है