बेलागंज.
शुक्रवार को चाकंद थाना को नवनिर्मित थाना भवन में स्थानांतरित किया गया. नवनिर्मित थाना भवन का उद्घाटन वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार और क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मीनारायण सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अनवर जावेद अंसारी, चाकंद थानाध्यक्ष अवध किशोर सिंह, चाकंद थाना के सभी पुलिस अधिकारी व कर्मी, स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित रहे. एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि चाकंद थाना के नये भवन में आगंतुकों के लिए बैठने की बेहतर और पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. साथ ही महिला पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के रहने के लिए एक मंजिल अलग से आरक्षित किया गया है. आधुनिक सुविधाओं से लैस यह भवन पुलिसकर्मियों के कार्य को न केवल अधिक सहज और प्रभावी बनायेगा. बल्कि उनकी कार्यक्षमता में भी वृद्धि करेगा. इसके परिणामस्वरूप, आम जनता को और भी बेहतर सेवाएं और सुरक्षा उपलब्ध हो सकेगी. भवन के उद्घाटन के बाद उपस्थित सभी अधिकारियों व गणमान्य लोगों ने पौधारोपण किया. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर रामवचन राम, चाकंद थानाध्यक्ष अवध किशोर सिंह, भाकपा माले नेता तारिक अनवर, काशिफ अंसारी, विनय सिंह, पप्पू सिंह सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है