गया. कांग्रेस के नये जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष शहाबुद्दीन रहमानी व उदय मांझी कार्यालय पहुंचे व अपना पदभार ग्रहण किया. पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ गगन मिश्रा ने उन्हें अपना पदभार सौंप दिया. इस दौरान पार्टी के कई कार्यकर्ता व नेता माला पहनाकर नये जिलाध्यक्षों का स्वागत किया. स्वागत करने वालों में रामाश्रय सिंह, रणजीत सिंह, राजीव सिंह, जुगल किशोर सिंह, नवीन कुमार गुप्ता व पार्टी से जुड़े कई अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल थे. इधर, पदभार ग्रहण करने के बाद जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने बातचीत के क्रम में कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, पूरी निष्ठा के साथ उसका निर्वहन करेंगे. आगे भी जो दिशा निर्देश मिलेगा, उसका अनुपालन पूरा जिला कमेटी ईमानदारी के साथ करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है