गया. दिल्ली से गया और गया से शेखपुरा के लिए समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से लोगों को काफी फायदा होगा. यहीं नहीं, गया से दिल्ली जानेवाली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करनेवाले लोगों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगा. बताया जाता है कि गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 04064 नयी दिल्ली से पांच मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को चलेगी. वहीं गाड़ी संख्या 04063 शेखपुरा जंक्शन से छह मई से 11 जुलाई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी. इसमें सात स्लीपर, 10 जनरल, 01 थर्ड एसी और 02 दिव्यांग सह लगेज सह गार्ड कोच कुल 20 कोच होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है