21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धर्म संस्कृति संगम का बोधगया में तीन दिवसीय कार्यक्रम आज से

कार्यक्रम के तहत 11वां वार्षिक चीवरदान एवं संघदान का होगा आयोजन

बोधगया. धर्म संस्कृति संगम के तत्वावधान में शुक्रवार से बोधगया में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसके तहत मुख्य रूप से 11वां वार्षिक चीवरदान एवं संघदान का आयोजन होगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ इंद्रेश कुमार की मौजूदगी में तीन दिवसीय कार्यक्रम संपादित किया जायेगा. कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को शाम 6:30 बजे से होटल डेल्टा इंटरनेशनल में विचार गोष्ठी का कार्यक्रम के बाद शनिवार की सुबह 8:30 बजे से महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना और उसके बाद महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया , श्रीलंका बौद्ध मठ में चीवरदान सह संघदान कार्यक्रम का आयोजन होगा . इसके बाद रविवार यानी 18 मई की सुबह 11:00 बजे मगध विश्वविद्यालय स्थित सभागार में संगोष्ठी का आयोजन और शाम 5:00 बजे बोधगया स्थित 80 फुट बुद्ध प्रतिमा से कालचक्र मैदान तक पंचशील यात्रा का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में धर्म संस्कृति संगम के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश लम्बा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिपाल सिंह, डॉ माधवी तिवारी, भंते शील सागर, धर्म संस्कृति संगम, गया के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, महासचिव डॉ राधाकृष्णन मिश्रा, उपाध्यक्ष भंते दीनानाथ सहित अन्य की मौजूदगी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel