27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : गया के रास्ते आज से शुरू होगी सूबे के हज यात्रियों की वापसी

Gaya News : हज यात्रा से लौट रहे 272 यात्रियों की वापसी को लेकर शनिवार को गया एयरपोर्ट पर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने निरीक्षण किया.

गया जी़ हज यात्रा से लौट रहे 272 यात्रियों की वापसी को लेकर शनिवार को गया एयरपोर्ट पर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की. समाजसेवी मोती करीमी ने डीएम को जानकारी दी कि हज यात्री 15 जून की रात 10:30 बजे और 16 जून को रात 8:30 बजे गया एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यात्रियों की संख्या कुल 272 है. डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्रियों की सुविधा के लिए शुद्ध शीतल पेयजल, शौचालय, स्नानागार, कूलर, पर्याप्त रोशनी, वजूखाना और नमाजगाह की समुचित व्यवस्था की जाये. उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि यात्रा के दौरान बनाये गए शौचालयों व जल-व्यवस्था की पुनः जांच कर साफ-सफाई और कार्यशीलता सुनिश्चित करें. बोधगया नगर परिषद को एयरपोर्ट परिसर की साफ-सफाई के लिए पर्याप्त संख्या में मजदूर लगाने का निर्देश दिया गया.

स्वास्थ्य व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि एयरपोर्ट पर चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की मौजूदगी के साथ सभी आवश्यक जीवनरक्षक दवाएं और एंबुलेंस तैनात रखें. महिला पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करने के साथ ही उन्होंने ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर पुलिस अधिकारियों को पार्किंग स्थल की जांच व पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने को कहा. निरीक्षण के दौरान विमानपत्तन निदेशक, सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट, बिहार राज्य हज कमेटी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सहित हज कमेटी के सदस्य और कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. हज यात्रियों के आगमन पर सुरक्षा और विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और बल की तैनाती की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel