गया जी. पावरगंज बैरागी स्थित मनोकामना महादेव मंदिर में शिव परिवार प्रतिमा प्राणप्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर शुक्रवार को मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाली गयी, जो पिता महेश्वर पहुंचकर कलश में जल भरी कर वापस मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई. बताया गया कि 13 जुलाई को शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान होगा. 14 जुलाई को पूर्णाहुति हवन व 15 जुलाई को भंडारा का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ ही यह अनुष्ठान संपन्न होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है