गया जी. दो दिन पहले एएनएमएमसीएच की इमरजेंसी बिल्डिंग की छत पर बिना अधीक्षक की सूचना या आदेश के ही पीसीसी ढलाई कर दी गयी थी. छत पर देखने पर बहुत दूर तक पीसीसी की ढलाई में दरार आ गयी है. अस्पताल सूत्रों का कहना है कि बीएमएसआइसीएल के पास एक इंजीनियर वर्षों से यहां तैनात है. उसकी देखरेख में कॉलेज का प्रशासनिक भवन, लेक्चरर थियेटर व अन्य कई बिल्डिंग बनायी गयीं. हर जगह बिल्डिंग में दरार आ गया है. मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद मरहम पट्टी कर खानापूर्ति कर दी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है