आमस. प्रखंड क्षेत्र की झरी पंचायत अंतर्गत बलियारी गांव में मंगलवार को आहर (छोटी सिंचाई जलधारा) में डूबने से एक 11 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बलियारी निवासी मोहम्मद मोजम्मिल के रूप में की गयी है, जो स्थानीय मध्य विद्यालय बलियारी में पांचवीं कक्षा का छात्र था. जानकारी के अनुसार, मोजम्मिल मंगलवार को स्कूल नहीं गया और दोस्तों के साथ गांव के समीप स्थित आहर में नहाने चला गया. इसी दौरान अचानक गहराई में चला गया और डूब गया. जब तक स्थानीय लोग पहुंचे और उसे बाहर निकाला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. ग्रामीणों ने मोजम्मिल को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) आमस पहुंचाया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश प्रसाद ने उसे मृत घोषित कर दिया. दुखद घटना की खबर जैसे ही गांव में फैली, परिवार में कोहराम मच गया. परिजन और ग्रामीण शोकाकुल हैं. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है