गुरुआ. गुरुआ-दरियापुर मुख्य मार्ग पर अमीरगंज गांव के समीप गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में शादी समारोह में जा रहे 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. युवक अपने नाना के घर शादी में शामिल होने जा रहा था, तभी एक बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, परैया थाना क्षेत्र के दधपी गांव निवासी 30 वर्षीय युगेश यादव बाइक से गुरुआ प्रखंड के मंगलीचक गांव स्थित अपने नाना के घर शादी समारोह में जा रहे थे. इसी दौरान अमीरगंज गांव के पास एक बालू लदे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. ट्रैक्टर की चपेट में आने से युगेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया. उधर, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी और आवागमन में अवरोध उत्पन्न हो गया. सूचना मिलते ही गुरुआ थाने की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया. ट्रैक्टर चालक की पहचान औरंगाबाद जिले के कासमा थाना अंतर्गत ढोलिखाप गांव निवासी मनोज दास के रूप में हुई है. 2021 में हुई थी शादी, इकलौते बेटे को छोड़ गया युगेश
विधायक और प्रशासन ने दिया मुआवजा, किया शांतिपूर्ण समाधान
घटना की जानकारी मिलते ही गुरुआ के राजद विधायक विनय कुमार यादव, अंचलाधिकारी (सीओ) अतहर जमील, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) पूजा गहलोत, मुखिया पति रामाशीष प्रजापति तथा विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार यादव मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. इस दौरान बीडीओ पूजा गहलोत ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत ₹20,000 का चेक प्रदान किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है