अनदेखी… सफाई नहीं होने से आ रही जगह-जगह दिक्कत, लोग हो रहे हलकान
वरीय संवाददाता, गया.
कुजापी नाले के चलते डेल्हा के कई इलाके पूरी तौर से प्रभावित रह रहे हैं. तीन वर्ष पहले नाला बनाने का काम शुरू किया गया. लेकिन, कई तरह की अड़चन आने के चलते आधा-अधूरा नाला ही बन सका. हालात यह है कि जाड़ा व गर्मी में लोगों के घरों के बाहर तक नाला का पानी जमा होता है, तो बारिश के दिनों में पानी घरों के अंदर तक पहुंच जाता है. इससे कई मुहल्लाें के लोग हर समय हलकान होते रहते हैं. जनप्रतिनिधि आधा-अधूरा काम के लिए निगम पर ठीकरा फोड़ते हैं, तो निगम के अधिकारी इस मामले में बोलने से परहेज करते हैं. वर्तमान में स्थिति यह है कि तार बाबू गली, छोटकी डेल्हा, रस्सी मोहल्ला, परैया रोड आदि जगहों पर घरों के बाहर गर्मी के दिनों में गंदा पानी जमा रह रहा है. लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए नाले के पानी से होकर आना-जाना पड़ता है. हर कोई इस समस्या से समाधान के लिए तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. नाले का ढंग से सफाई भी नहीं करायी जा रही है. इसके चलते और दिक्कत हो रही है.नहीं दिया जा रहा कोई ध्यान
कुजापी नाला का मामला बहुत दिनों से लटका हुआ है. अब तक नाले की सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही की गयी है. बार-बार अधिकारी से कहने पर सिर्फ आश्वासन दिया जाता है. इस बार ढंग से सफाई नहीं होने पर और अधिक फजीहत होगी. इस मौसम में ही आसानी से सफाई की जा सकती है.जया देवी, पार्षद वार्ड नंबर दो B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है