डुमरिया. प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की संध्या में आंधी ने नल-जल योजना की पोल खोल दी है. आंधी से कई गांवों में लगायी गयी पानी टंकी गिरने की सूचना है. वहीं, सेवरा पंचायत के वार्ड नंबर 12 में नलजल योजना के तहत लगा पानी की टंकी आंधी में उड़ गयी, जबकि कई जगह पेड़ की टहनी टूट कर गिरने से मामूली नुकसान हुआ है. आंधी-पानी से कई घरों के ऊपर लगा सीमेंट का छप्पर उजड़ गया. वहीं, बिजली आपूर्ति बाधित हो गया है. गुरुवार की दोपहर बाद अचानक आयी आंधी पानी से काफी नुकसान हुआ है. कई पेड़ की टहनी टूट गयी.पान गुमटी के छप्पर उजड़ गया. वहीं, सेवरा पंचायत के वार्ड नंबर 12 में नलजल का पानी टंकी आंधी में गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया है. महीनों से नलजल से पानी की सप्लाइ बंद थी. दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि टंकी में पानी भरा होता तो आंधी से टंकी नहीं गिरता. पनकरा पंचायत के बसडीहा गांव निवासी महेंद्र प्रसाद के करकट से बना घर आंधी के कारण उजड़ने की सूचना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है