गया जी. आरपीएफ के टीम ने गया-डीडीयू पैसेंजर ट्रेन से बच्चों के गले से लॉकेट चोरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान उपहरा थाना क्षेत्र के रहने वाले सोनू कुमार के रूप में किया गया है. उसके पास से बच्चों के लॉकेट भी बरामद किया गया है. इस संबंध में रफीगंज आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर ने बताया कि शिकायत मिली कि गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय पैसेंजर ट्रेन से एक बच्चे के गले से लॉकेट चोरी हो गया. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए छानबीन की. छानबीन करते हुए एक युवक को लॉकेट के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस गिरफ्तार युवक के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिक की दर्ज की है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है