गया जी. एएनएमएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड के मेन गेट के सामने बनी मरीज उतारने की जगह पर अक्सर बाइकों की लंबी कतार लग जाती है. कई बार स्थिति ऐसी हो जाती है कि गेट के पास खड़ी बाइकों के कारण एंबुलेंस को मरीज लेकर सीधे गेट तक पहुंचने में मुश्किल होती है. अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले अस्पताल में तैनात कर्मचारी ही अपनी बाइक वहां खड़ी करते हैं. गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड उन्हें रोकने की कोशिश नहीं कर पाते. जब एक बार किसी कर्मचारी ने बाइक लगा दी, तो उसके बाद मरीज के परिजन भी उसी जगह बाइक लगाना शुरू कर देते हैं. थोड़ी ही देर में इमरजेंसी के मेन गेट से लेकर नीचे तक वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. गौरतलब है कि इसी इमरजेंसी गेट से होकर ओपीडी में भी जाने का रास्ता है. गाड़ियों की भीड़ के कारण ओपीडी में पहुंचना भी काफी मुश्किल हो जाता है. हर दिन ओपीडी और इमरजेंसी को मिलाकर करीब दो हजार मरीज अस्पताल पहुंचते हैं. इन दिनों इमरजेंसी वार्ड में ही रोजाना 200 से अधिक मरीज भर्ती हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है