मोनू रोज दोनों दोस्तों के साथ परोरिया स्थित लाइब्रेरी में जाता था कंपटीशन की तैयारी करने फोटो-गया टनकुप्पा 17,18-दुर्घटनाग्रस्त ऑटो, फाइल फोटो मोनू टनकुप्पा. थाना क्षेत्र के उतलीबारा पंचायत के बारा निवासी 17 वर्षीय मोनू कुमार की मौत रविवार की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परोरिया के पास सड़क दुर्घटना में होने के बाद घर में कोहराम मच गया. सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. सोमवार को शव को पोस्टमार्टम कराकर विष्णुपद में दाह संस्कार कर दिया गया. मोनू के साथ दो दोस्त राजकुमार व अंकित कुमार बुरी तरह से घायल हो गया है. घायलों की चिकित्सा मगध मेडिकल कालेज में चल रहा है. घटना के बाद तीन घरों में कोहराम मचा रहा. चारों तरफ रोने की आवाज से माहौल गमगीन बना रहा. मोनू प्रतिदिन उक्त दोस्तों के साथ परोरिया स्थित लाइब्रेरी में कंपटीशन की तैयारी करने जाता था. रविवार की रात साढ़े सात बजे लाइब्रेरी से पढ़कर बाइक से तीनों दोस्त के घर आने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही हाइवा ने बाइक सवार सहित एक ऑटो में धक्का मारते हुए भाग गया. ऑटो पर सवार कई लोग घायल हुए. जबकि बाइक पर सवार मोनू, राजकुमार एवं अंकित को गंभीर चोट लगी. घटनास्थल पर मोनू की मौत हो गयी. घायल राजकुमार एवं अंकित को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा गया. घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. परोरिया के पास बालू का डंप बना हुआ है. वहां से बालू लोड कर हाइवा तेज गति से क्रॉस करता है, जो रात में दुर्घटना को अंजाम देता है. आये दिन हाइवा के चपेट में आने से लोग घायल होते रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है