गया जी. कर्बला परिसर में आगामी मुहर्रम की तैयारियों को लेकर वॉलेंटियर्स ऑफ कर्बला और लाइसेंसधारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव और कर्बला के खादिम डॉ. सैयद शाह शब्बीर आलम कादरी ने संयुक्त रूप से की. इस अवसर पर इमामबाड़ा ट्रस्ट बोर्ड के सदस्य, वोलेंटियर, लाइसेंसधारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव ने सभी से भाईचारे, शांति और सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने बताया कि पर्व को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. ताजिया को लेकर समिति के अध्यक्ष को लाइसेंस के लिए आवश्यक कागजात जमा करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में टाउन डीएसपी, कोतवाली और सिविल लाइंस थाना प्रभारी, आरपीएफ इंस्पेक्टर, इमामबाड़ा ट्रस्ट बोर्ड के सदस्य जावेद आलम, शहंशाह इकबाल, सामाजिक कार्यकर्ता आमिर सोहेल, मोती करीमी, हलीम खान, पार्षद मो. नैयर अहमद, नजफ़ हैदर, मिसम अली, शाहजी कमर समेत अन्य लोग मौजूद थे.
बैठक के प्रमुख बिंदु
कर्बला परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे ताकि असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके.
अफवाहों से बचने और किसी भी समस्या की तुरंत जानकारी प्रशासन को देने की अपील की गयी.डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
पुलिस टीम द्वारा पर्व के दौरान बाइक गश्ती भी की जायेगी.असामाजिक तत्वों और हुड़दंगियों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है