पटना व औरंगाबाद के युवक भी शामिल
संवाददाता, गया जी.
आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने गया रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक विशेष अभियान चला कर गया रेलवे स्टेशन स्थित एक नंबर प्लेटफाॅर्म पर चोरी के मोबाइल के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान पटना जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले शर्मा कुमार उर्फ सरवन कुमार, गया जी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले दीपक कुमार, पटना जिले के पुनपुन थाना क्षेत्र के रहने वाले अंशु कुमार व औरंगाबाद जिले के रहने वाले रिंकू पाल के रूप में हुई है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव व पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर गया रेलवे स्टेशन पर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान चार युवकों को एक साथ देखा गया. पुलिस ने पूछताछ की, तो युवक भागने लगे. पुलिस ने चारों युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक के पास से अलग-अलग कंपनी के चार मोबाइल बरामद हुए. चारों युवक आपस में दोस्त हैं. गिरफ्तार युवक ने बताया कि हम लोग चलती ट्रेन में यात्रियों से मोबाइल छीनते हैं और निजी दुकानों में इसे बेचने का काम करते हैं. चारों युवक के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिक की दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है