शेरघाटी. थाना परिसर शेरघाटी में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें बकरीद पर्व को लेकर गणमान्य लोगों ने अपनी बातें रखीं. बकरीद के दिन पूर्व से चिह्नित संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती और सौहार्द बिगाड़ने वाले उपद्रवियों पर सख्त नजर रखी जायेगी. नमाज निर्धारित मस्जिदों और ईदगाहों में पढ़ी जायेगी. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि पर्व में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले बक्से नहीं जायेंगे. पुलिस मुस्तैदी से ऐसे लोगों से निबटेगी. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देशन में पूरे शहर में शांति बनाये रखने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार है. कुर्बानी के तरीकों और परंपरा पर भी लोगों ने बातें रखीं. सबने कहा कि खुले में कुर्बानी नहीं करें. बैठक में बीडीओ स्नेहिल आनंद, सीओ ऊषा कुमारी, थानाध्यक्ष अजीत कुमार, रामकिशोर यादव, कंचन गुप्ता, गुगुन सिंह, राधेश्याम सिंह, महमूद आलम, मो तन्नु, मुखिया मुमताज अंसारी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है