23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरारू में पीएनबी से साढ़े तीन लाख रुपये की चोरी

सीसीटीवी फुटेज में चोरी की गतिविधि कैद, जांच में जुटी पुलिस

सीसीटीवी फुटेज में चोरी की गतिविधि कैद, जांच में जुटी पुलिस

प्रतिनिधि, गुरारू.

गुरारू बाजार के स्टेशन रोड़ में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से सीएसपी संचालक के साढ़े तीन लाख रुपये की चोरी हो गयी. यह घटना सोमवार की दोपहर करीब 1.55 बजे की बतायी जा रही है. बैंक में सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध युवक कैद हो गया है. पुलिस उस युवक की तलाश में जुटी हुई है. सीएसपी संचालक रविकांत रंजन उर्फ रवि सिंह ने बताया कि बैंक से साढ़े तीन लाख रुपये निकाले थे. इसके बाद पैसे को अपने बैग रख दिया. उस बैग को बैंककर्मियों के पास रख दूसरे काउंटर पर चला गया. इसके कुछ देर बाद देखा, तो मेरा बैग वहां से गायब था. इसके बाद काफी खोजबीन की, लेकिन पैसों से भरा बैग नहीं मिला. इसके बाद बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया. सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात युवक मेरा बैग लेकर फरार हो रहा है. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने निरीक्षण किया और सीसीटीवी कैमरों की जांच की गयी. सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात युवक को पैसों से भरा बैग ले जाते देखा गया. पिछले माह में भी युवक इसी बैंक से पैसे की चोरी कर फरार हुआ था. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल था. दोनों फोटो को मिलान करने पर युवक का चेहरा मिलता-जुलता दिख रहा है.

क्या कहते हैं थानेदार

इस संबंध में थानाध्यक्ष चाहत कुमार ने बताया कि बैंक के सीसीटीवी कैमरों में एक युवक की गतिविधि कैद हुई है. वह युवक पैसे से भरा बैग को उठाकर भाग गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपित की पहचान और गिरफ्तारी होगी.

बैंक से हर बार होती रहती है चोरी

पंजाब नेशनल बैंक चोरों का अड्डा बना हुआ है. यह घटना नयी नहीं है. यह घटना महीने दो महीने पर होती रहती है. स्थानीय लोगों ने बैंक कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मिलीभगत से अक्सर बैंक में चोरी होती रहती है. उन्होंने कहा कि बैंक के काउंटर पर अज्ञात लोग कैसे चल जाते हैं. लोगों ने कहा कि पुलिस इस मामले को सही ढंग से जांच करें. इस संबंध में बैंक प्रबंधक घनश्याम कुमार ने कहा कि हमलोग कितना ध्यान देंगे. लोगों को खुद भी अपना ध्यान देना चाहिए. इसमें हम क्या कर सकते हैं. पुलिस इसकी जांच कर आरोपित को गिरफ्तार करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel