डुमरिया. बोधि बिगहा थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगह पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब पीने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष प्रियनंदन आलोक ने बताया कि थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थान से शराब पीने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों की पहचान झारखंड के पलामू जिला के नौडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम सराईडीह गांव निवासी विनोद राम के पुत्र पंकज कुमार, ऋषिअप्पा गांव निवासी तपेश्वर राम के पुत्र छोटन कुमार और भदवर थाना क्षेत्र के झंरग गांव निवासी गोविंद राम के पुत्र छोटू उर्फ उमेश कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों की मेडिकल जांच करायी गयी है. पुलिस आगे की करवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है