गया न्यूज : चेरकी थाना की पुलिस ने खाप के एक घर में की छापेमारी
दो पिस्टल, एक कारतूस व 13 खोखा बरामद
वरीय संवाददाता, बोधगया.
चेरकी थाना क्षेत्र के खाप में पुलिस ने छापेमारी कर एक घर से एक देसी पिस्टल, एक देसी सिक्सर, एक कारतूस, 13 खोखा के साथ 9500 रुपये बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है व उन्हें कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया. इस संबंध में सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने जानकारी दी कि अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री के साथ ही रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जानकारी मिली कि खाप में जैश अली के घर में अवैध हथियार छुपाया हुआ है.बोधगया डीएसपी ने एक टीम बनायी. चेरकी थानाध्यक्ष ट्विंकल सिंह के नेतृत्व में बुधवार की सुबह खाप में जैश अली के घर पर छापेमारी की गयी. इस दौरान जैश अली भागने का प्रयास किया, पर उसे पकड़ लिया गया. घर में तलाशी लेने पर एक देसी पिस्टल, एक देसी सिक्सर, एक कारतूस व 13 खोखा के साथ 9500 रुपये भी बरामद किये गये.
जैश अली से पूछताछ में बताया कि गुरुआ थाना क्षेत्र के मंझार गांव के मोहम्मद नाजिश खां व मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सैयदडीह गांव के शरीफ खां ने उन्हें हथियार रखने को दिया था. इसके बाद पुलिस ने दोनों को उनके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया. सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में रहे अपराधियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है