गया न्यूज : कोंच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला राज्य स्तरीय एनक्यूएएस सर्टिफिकेट
वरीय संवाददाता, गया.
जिले के सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आधारभूत संरचना बेहतर बनाने, मरीजों के लिए सेवाएं बढ़ाने तथा मरीजों के अधिकारों को सुनिश्चित कराने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग की कवायद निरंतर जारी है. इसका परिणाम है कि जिले के कई स्वास्थ्य संस्थानों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर से नेशनल क्वालिटी स्टैंडर्ड इंश्योरेंस सर्टिफिकेशन मिला है. इसमें कोंच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी शामिल हो गया है, जिसे राज्य स्तरीय नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है. जिले के तीन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को भी राज्य स्तरीय एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है. राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा राज्यस्तर एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के संबंध में पत्र के माध्यम से जिले के सिविल सर्जन को आवश्यक जानकारी दी गयी है. लोगों को सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता युक्त सेवाओं की उपलब्धता को लेकर कोंच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को राज्य स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया है. इस स्वास्थ्य केंद्र को मूल्यांकन में 82.27 प्रतिशत अंक मिला है. अब कोंच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सक्षम पोर्टल के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर से मूल्यांकन का काम किया जायेगा. कोंच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्कोर कार्ड में ओपीडी के लिए 83.5 प्रतिशत अंक, लैब के लिए 83 प्रतिशत, लेबर रूम के लिए 78 प्रतिशत, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संचालन के लिए 82.88 प्रतिशत दिया गया है. राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जिले के तीन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को भी राज्य स्तरीय नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड प्रमाणीकरण प्रदान किया गया है. इनमें नीमचक बथानी स्थित नैली, बांकेबाजार स्थित लुटआ तथा कोंच स्थित चंदैनी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शामिल हैं. स्कोर कार्ड में विभिन्न सेवाओं के लिए नैली को 72 प्रतिशत, लुटुआ को 77 तथा चंदैनी को 77 प्रतिशत अंक दिया गया है.क्या कहते हैं स्वास्थ्य अधिकारी
डीपीएम स्वास्थ्य नीलेश कुमार ने बताया कि नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन के लिए मूल्यांकन करने वाले अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य सेवा संबंधी प्रावधान, मरीजों के अधिकार, क्लिनिकल सर्विसेज, संक्रमण की रोकथाम एवं प्रबंधन, गुणवत्ता प्रबंधन आदि विभिन्न स्तओं पर मूल्यांकन कार्य किया गया है. अब कोंच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के राष्ट्रीय स्तर के प्रमाणीकरण के लिए सक्षम पोर्टल से आवेदन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है