डुमरिया.
भदवर थाना क्षेत्र के भोकहा पंचायत के नवादा व अदार के जंगल में संचालित तीन भट्ठियों को भदवर थाने की पुलिस ने नष्ट किया. साथ ही 600 लीटर जावा महुआ को भी नष्ट किया. यह जानकारी भदवर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर शराब माफिया भाग निकले. हालांकि उसे चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है. इस अभियान में एसटीएफ जवान भी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है