खिजरसराय.
खिजरसराय नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के होनेवाले चुनाव के लिए तीन लोगों ने एनआर कटवायी है. खिजरसराय के सैदपुर की रेणु देवी, सैदपुर शिवाला की सुनीता देवी और लोदीपुर की मंजू देवी ने बुधवार को एनआर कटवाया. पहले दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ. नामांकन भरने की अंतिम तिथि पांच जून है. यहां की पूर्व अध्यक्ष रिंकू देवी को दो से अधिक बच्चे रहने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अयोग्य कर दिया गया था. इसके कारण यहां चुनाव कराया जा रहा है. नामांकन की प्रक्रिया शुरू होते ही चौक-चौराहों पर चुनावी चर्चा शुरू हो गयी है. वहीं एनआर कटवा चुकी सुनीता देवी पूर्व में उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ चुकी हैं और काफी दमखम दिखाया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है