खिजरसराय.
खिजरसराय नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए तीन लोगों ने गुरुवार को एनआर कटायी. खिजरसराय के लोदीपुर कह रूपा कुमारी, नौबतपुर की सरस्वती देवी और लालू बिगहा की मधु कुमारी ने नामांकन करने के लिए एनआर कटायी है. अनुमंडल नाजिर रंजय कुमार के अनुसार और भी लोग एनआर कटाने के लिए पूछताछ करके गये हैं. इससे यह प्रतीत होता है कि नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दर्जनों उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किया जा सकता है और चुनाव काफी रस्साकस्सी के माहौल में होगा. एनआर टाने के बाद प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन तिथि को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों से आह्वान किया जा रहा है. अपील की जा रही है कि उक्त तिथि को पहुंचकर नामांकन को सफल बनाएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है