गया न्यूज : पुलिस ने की छापेमारी
प्रतिनिधि, डुमरिया.
डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाने की पुलिस ने रविवार की देर रात छापेमारी कर तीन अलग-अलग जगह से 85 लीटर देसी शराब के साथ तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में मैगरा थानाध्यक्ष विद्या शंकर ने बताया कि इमामगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में विशेष समकालीन अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी क्रम में सेवरा से छकरबंधा जाने वाले मुख्य मार्ग के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें भुइंयाडीह गांव निवासी वृक्ष भुइंया के पुत्र अर्जुन भुइंया के पास से 30 लीटर देसी महुआ व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई. भदवर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव निवासी स्व डोमन साव के पुत्र अभिषेक राज के पास से 25 लीटर देसी महुआ शराब व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई. छकरबंधा थाना क्षेत्र के पिछुलिया गांव निवासी बुधन यादव के पुत्र चनारिक यादव को 30 लीटर देसी महुआ शराब एवं एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. तीनों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है