26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांजे के साथ दिल्ली, यूपी व मधुबनी के तीन तस्कर गिरफ्तार

आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने सोमवार की देर रात गया रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान के दौरान 16.482 किलो गांजे के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

गया. आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने सोमवार की देर रात गया रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान के दौरान 16.482 किलो गांजे के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. गिरफ्तार युवकों की पहचान मधुबनी जिले के खीरहर थाना क्षेत्र के गेधर के रहनेवाले भोला ठाकुर, यूपी के बागपत जिले के बिनौली थाना क्षेत्र के रहनेवाले बड़नावा गांव निवासी अनिल कुमार व दिल्ली के शास्त्रीनगर के रहनेवाले भरत शर्मा के रूप में की गयी है. तीनों युवक आपस में दोस्त हैं. इस संबंध में डीडीयू मंडल के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव के नेतृत्व में गया रेलवे स्टेशन पर एक अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक नंबर प्लेटफॉर्म पर तीन युवकों को भागते हुए देखा गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों के अलग-अलग बैग से 16.482 किलो गांजा बरामद किया गया है. गौरतलब है कि रविवार की देर रात छापेमारी के दौरान आठ किलो गांजे के साथ दिल्ली के एक युवक को गिरफ्तार किया गया था. इधर, आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि प्रधान आरक्षी संजय कुमार राय, आरक्षी आलोक कुमार सक्सेना व आरक्षी देवेंद्र प्रसाद साथ व रेल पुलिस के अधिकारी व जवानों के सहयोग से गया रेलवे स्टेशन पर संदिग्धों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel