शेरघाटी.
शेरघाटी-चेरकी मार्ग पर नयी बाजार के निकट तीन युवकों ने ट्रक चालकों के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी. इसके बाद आसपास के लोगों ने चालक को बचाया और युवकों को पड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने तीन मनचले युवकों को हिरासत में ले लिया. युवकों का कहना था कि ट्रक चालक ने ऑटो को साइड से झटका दे दिया था. इसके बाद उसे रुकवाना चाहा, नहीं रुकने के बाद एक-दो थप्पड़ उसे लगाया है. चालक का कहना था कि ऑटो कट करने के चक्कर में स्वयं ट्रक से सट गया. इसमें मेरी कोई गलती नहीं थी. अचानक लड़के आये और ट्रक रुकवा कर मारपीट करने लगे. सब इंस्पेक्टर रागिनी कुमारी ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है