फोरलेन बाइपास मार्ग पर हुई घटना
प्रतिनिधि, मानपुर.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन बाइपास मार्ग स्थित सिटी पब्लिक स्कूल के समीप तेज बाइक सवार तीन युवक सड़क हादसे के शिकार हो गये. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार तीनों युवक जख्मी हो गये. इसमें दो युवकों की हालत गंभीर है. बाइक सवार युवक स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बाराडीह गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं. घटना की जानकारी पाते ही स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी दो लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. कुछ लोगों ने बताया कि बाइक सवार युवक काफी तेज गति से बाइक चला रहा था. वह एनएच फोरलेन पर एक कार को ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित हुआ रोड के किनारे जा फेंकाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है