24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एडीआरएम ने किया निरीक्षण, गंगा-दामोदर से 114 यात्री बेटिकट धराये

धनबाद मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) विनीत कुमार ने शनिवार को धनबाद-गया रेलखंड पर चलने वाली गाड़ी संख्या 13329 धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस में यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया.

गया जी. धनबाद मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) विनीत कुमार ने शनिवार को धनबाद-गया रेलखंड पर चलने वाली गाड़ी संख्या 13329 धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस में यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टिकट जांच अभियान भी चलाया गया, जिसमें 114 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया. इन यात्रियों से कुल ₹53,470 का जुर्माना वसूला गया. एडीआरएम विनीत कुमार ने पकड़े गये यात्रियों को सख्त हिदायत दी कि वे भविष्य में उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें. उन्होंने कहा कि बिना टिकट सफर करना न सिर्फ कानूनन अपराध है, बल्कि इससे यात्रियों को फजीहत का सामना भी करना पड़ सकता है. निरीक्षण के दौरान एडीआरएम ने ट्रेन में उपलब्ध यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया और अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि रेलवे की पहली जिम्मेदारी यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराना है. इसकी जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel