गया जी न्यूज : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गूंजा जयघोष, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
प्रतिनिधि, डुमरिया.
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा सोमवार को भाजपा जिला महामंत्री पश्चिमी संजीव पाठक, डुमरिया पश्चिमी मंडल अध्यक्ष बीरबल राय व पूर्वी मंडल अध्यक्ष राहुल सोनी के नेतृत्व में निकाली गयी. तिरंगा यात्रा के पूर्व पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों एवं ऑपरेशन के दौरान शहीद भारतीय सेनाओं की याद में उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया. तिरंगा यात्रा डुमरिया में आंबेडकर चौके से एसएसबी कैंप तक निकाली गयी.वहीं, मैगरा में नारायणपुर देवी मंदिर से चलकर, मुख्य बाजार, मैगरा शिव मंदिर होते बिकुआ कला शिवमंदिर तक निकाली गयी. तिरंगा यात्रा में भारत माता की जयघोष से पूरा बाजार गुंजायमान हो गया. तिरंगा यात्रा में स्थानीय निवासियों और सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों, देश भक्त लोगों ने भाग लिया. तिरंगा यात्रा में सेवानिवृत्त शिक्षक सह लोजपा प्रखंड अध्यक्ष गौतम प्रकाश ज्ञान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष इरशाद अंसारी, हम प्रखंड अध्यक्ष श्यामसुंदर मांझी, विलास प्रसाद,सब्लु दांगी, सुजीत वर्मा, अनिल राय, अजय कुमार गुप्ता, पशुपति दास, भाजपा उपाध्यक्ष सह सरपंच प्रतिनिधि अखौरी पीकू, अनिल वर्मा, आशुतोष लाल, पूर्व प्रमुख रामचंद्र सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य अर्जुन प्रसाद, नरेश यादव, अनिल वर्मा, सुरेश ठाकुर, अमजद खान, अजय महतो, सेवरा पंचायत मुखिया सियावर कुमार रजक, रूपेश कुमार, मदन सिंह चंद्रवंशी, मो मुमताज अंसारी, सुजीत कुमार, बबलू कुमार समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है