वजीरगंज.
क्षेत्र के मध्य विद्यालय दखिनगांव में शनिवार को मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले कई छात्र-छात्राओं को प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया. ये सभी छात्र शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सफलता पूर्वक उत्तीर्ण होकर पास आउट हुए थे. मैट्रिक की परीक्षा में वर्ष 2025 में अव्वल अंक लाकर सफलता प्राप्त किये हैं. कार्यक्रम के दौरान सभी अव्वल अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रधानाध्यापक के द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले पुष्कर दीप 467 अंक, आइशा कुमारी 443 अंक, खुशी कुमारी 434 अंक, तूल सिद्धि 439 अंक, चांदनी कुमारी 427 अंक, स्वीटी कुमारी 411 अंक, राजनंदिनी 400, अभिनव कुमार 393 अंक, नीतीश कुमार, 383 अंक, अभिषेक कुमार 355 अंक प्राप्त कर विद्यालय, गुरुजनों, माता पिता व अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. इसके अतिरिक्त विद्यालय के कक्षा आठ के पास आउट होने वाले बच्चों में से अव्वल अंक प्राप्त करने वाले लाडन कुमारी, अमन कुमार एवं साक्षी कुमारी को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक आशा कुमारी, ज्योत्सना शाही, मधु, कुमारी सरिता सिन्हा, ममता कुमारी, सुनीता पांडेय, प्रभाकर कुमार सहित सभी सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राएं मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है