गुरुआ के श्रीराम बिगहा मोड़ के समीप सड़क हादसा, बुजुर्ग की हालत गंभीर
प्रतिनिधि, गुरुआ.
गुरुआ थाना क्षेत्र के गुरुआ-दरियापुर मार्ग में श्रीराम बिगहा मोड़ के समीप रविवार की दोपहर ट्रैक्टर की चपेट में आने से टोटो अनियंत्रित होकर पांच फुट गहरे गड्ढे में जा गिरा. टोटो में लगभग आधा दर्जन यात्री सवार थे. इस सड़क हादसे में बारा गांव निवासी 82 वर्षीय रामस्वरूप प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें तत्काल गुरुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही गुरुआ के थानाध्यक्ष सरफराज इमाम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. इधर, गुरुआ मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी यात्री गुरुआ बाजार से अपने घर लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है