ट्रैक्टर चालक और लाइनर गिरफ्तार
प्रतिनिधि, डोभी.
बहेरा पुलिस ने गुप्त सूचना पर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है. साथ ही ट्रैक्टर चालक व लाइनर को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में बहेरा थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि थाना क्षेत्र के सुग्गासोत के समीप निलांजन नदी से अवैध बालू खनन कर बेचा जा रहा है. सूचना के आलोक में रविवार को थाना क्षेत्र के सुग्गासोत के समीप छापामारी की गयी, तो एक ट्रैक्टर पर अवैध बालू लदा मिला. ट्रैक्टर चालक बाराचट्टी थाना क्षेत्र के डोमचुवां निवासी जीतन मांझी और लाइनर सुग्गासोत निवासी शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. इसकी सूचना खनन विभाग को दी गयी तथा गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है