गया जी. गाड़ी संख्या 13553 आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर के गार्ड विजय कुमार रविवार दोपहर लू लगने से बेहोश हो गये. जैसे ही ट्रेन मानपुर स्टेशन पर पहुंची, गार्ड की तबीयत बिगड़ने की सूचना रेलवे कर्मचारियों को मिली. तत्पश्चात, उन्हें तुरंत ट्रेन से उतारकर गया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. गार्ड विजय कुमार गोमो मुख्यालय से संबद्ध हैं. मानपुर स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक (कोचिंग) संतोष कुमार और यातायात निरीक्षक बीबी पांडेय ने गार्ड को अस्पताल भेजने में सक्रिय सहयोग किया. स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार सिंह स्वयं अस्पताल पहुंचे और गार्ड की स्थिति की जानकारी ली. डॉक्टरों ने बताया कि गार्ड को अधिक गर्मी और लू लगने के कारण चक्कर आया और वे बेहोश हो गया. फिलहाल स्थिति में सुधार है और इलाज जारी है. रेलवे अधिकारियों ने इस घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि ट्रेन संचालन में गार्ड की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए हरसंभव प्रयास किए जायेंगे. गार्ड विजय कुमार के सहकर्मियों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है और कहा है कि ऐसे कठिन मौसम में रेलकर्मियों की देखभाल प्राथमिकता होनी चाहिए।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है