गया जी. हिंदुस्तान स्काउट गाइड का सर्वोदय विद्या मंदिर प्लस टू उच्च विद्यालय गुरारू में पांच दिवसीय हिंदुस्तान स्काउट गाइड का प्रशिक्षण पूरा हुआ. इस प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रशिक्षण में पीटी परेड, गीत संगीत, प्राथमिक उपचार, जीने की कला, कुकिंग, टेंट पिचिंग, भलाई कर देश व समाज सेवा, देश भक्ति की भावना के रूप में प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण में 130 स्काउट और गाइड शामिल थे. जिला हिंदुस्तान स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त अवधेश कुमार द्वारा यह प्रशिक्षण संपन्न किया गया. अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार चंद्र ने किया. स्वागत शिक्षक कमलेश कुमार चौधरी ने किया. मुख्य अतिथि में शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय शेरघाटी के पूर्व प्राचार्य अभय कुमार सिंह, हिंदुस्तान स्काउट गाइड जहानाबाद के जिला संगठन आयुक्त शंभू कुमार विशेष रूप से प्रकाश डाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है