नीमचक बथानी.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार कक्ष में गुरुवार को जेई व एइएस व लू से बचाव के विषय पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि सभी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक, सभी ग्रामीण चिकित्सक, एएनएम, आशा को अलग-अलग बैच में जेइ व एइएस लू से बचाव के विषय पर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार सिंह के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मीना कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है