कोंच.प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्द ही 100 दिनों का टीबी मरीज खोजी अभियान शुरू किया जायेगा. इस अभियान के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को डब्ल्यूएचओ द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है. अभियान का उद्देश्य टीबी मरीजों की पहचान कर उनका समय पर इलाज सुनिश्चित करना है. प्रशिक्षण में जिला के गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार, स्वास्थ्य मैनेजर मोहम्मद वसीम उद्दीन, सभी एएनएम और सीएचओ उपस्थित थे. प्रशिक्षित कर्मी इस अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है