खिजरसराय.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिजरसराय के सभागार में जीरो डोज परियोजना के तहत लक्षित 10 गांवों की एएनएम और आशा को प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण में टीकाकरण के आच्छादन को बढ़ाने के लिए सामुदायिक सहभागिता और संचार पर विशेष जोर दिया गया. प्रशिक्षण में पीसीआइ के जिला समन्वयक मनोज कुमार राव द्वारा प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधन कृष्ण मुरारी और सामुदायिक उत्प्रेरक संतन कुमार की उपस्थिति में दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है