गया न्यूज : गया-धनबाद रेलखंड पर तेजी से हो रहा विकास का काम
संवाददाता, गया/मानपुर.
डीडीयू से गया और गया से धनबाद के बीच 160 की स्पीड से ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के लिए हर पर कामकाज शुरू कर दिया गया है. कुछ दिन पहले 160 की स्पीड में ट्रेनों ट्रायल भी किया गया था. गया-धनबाद रेलखंड स्थित बंधुआ रेलवे स्टेशन से पूर्वी भाग पर बनी अप व डाउन रेल पटरी के प्वाइंट जोन (ट्रैक लेन) के पास 75 नहीं, बल्कि 130 की स्पीड में ट्रेनें दौड़ेंगी. इसके लिए सोमवार को दो बजे से रात 10 बजे तक मेगा ब्लॉक लेकर कामकाज शुरू कर दिया गया है. इसमें पटरी को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है. रेलवे अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, गया-धनबाद रेलखंड पर पटरी के प्वाइंट जोन (ट्रैक लेन) के पास ट्रेन की अधिकतम स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटे तक है. अब काम होने के बाद अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी.इस संबंध में धनबाद डिविजन के एडीइएन अधिकारी उमाकांत प्रजापति ने बताया कि मानपुर इलाके से धनबाद डिविजन पड़ता है. इसमें बंधुआ रेलवे स्टेशन से पूर्वी तट पर पहले पटरी को बदलने वाली चेंजर मशीन की दूरी 6.59 मीटर पर थी. इससे तेज रफ्तार वाली ट्रेनों की पटरी को बनाना अति आवश्यक था. मेगा ब्लॉग लेकर लगभग 150 मानव बल लगाकर उसे 69.01 मीटर पर फिक्स किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बंधुआ रेलवे फाटक के समीप सड़क मार्ग को भी उखाड़ कर मरम्मत की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है